डु प्लेसिस ने कहा, ‘यह करिश्माई पारी रही। हारे हुए मैच को यूं जीतने के लिए आपको मजबूत चरित्र वाले खिलाड़ियों की जरूरत होती है। और दिनेश कार्तिक इस स्थिति के लिए परफेक्ट खिलाड़ी हैं। जिस शांति से वह मैदान पर खेलते हैं वह दूसरों को आकर सेटल होने का मौका देती है।’
आरसीबी के कप्तान ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि 19वें ओवर तक हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। इसके बाद जोस बटलर के कुछ शॉट्स ने हमारे गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। इस वजह से उन्होंने अच्छा स्कोर बना लिया। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। युजवेंद्र चहल ने हमारे बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखी।’
डुप्लेसिस ने कहा कि इसके बावजूद हमें अपने खिलाड़ियों पर यकीन था। उन्होंने कहा, ‘हमें यकीन था कि हम कहीं से भी जीत सकते हैं। शाहबाज की पारी कमाल की थी। वह पतले हैं लेकिन वह लंबे शॉट मारते हैं और उनके पास साफ गेमप्लान है। वह गेंदबाजी में भी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं।’ अहमद ने 26 गेंद पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली।