सैटेलाइट से रूसी सेना के मूवमेंट को किया जा रहा ट्रैक
यूक्रेन पर हमले को लेकर रूसी सेना के हर मूवमेंट को अमेरिका अंतरिक्ष से ट्रैक कर रहा है। कुछ दिनों पहले यूक्रेन में 64 किलोमीटर लंबे रूसी सैन्य काफिले की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसमें रूसी सेना का एक बड़ा काफिला यूक्रेन की तरफ आगे बढ़ता हुआ नजर आया था। रूस को लगता है कि अमेरिका से मिल रहे इन सैटेलाइट तस्वीरों की मदद से यूक्रेनी सेना आसानी से उनके काफिले को निशाना बना रही है। इससे यूक्रेनी सेना को आसानी से पता चल रहा है कि किस इलाके में रूसी सेना की कितनी तादाद मौजूद है।
यूक्रेन को सटीक जानकारी दे रहा अमेरिका
सैटेलाइट इमेजरी की ताकत दुनिया के बहुत कम देशों की सेनाओं के पास है। हालांकि, अब कई कॉमर्शियल कंपनियां भी इस फील्ड में तेजी से आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इनकी संयुक्त ताकत रूस से काफी अधिक हो सकती है। ऐसी जानकारी देने का एक लाभ यह भी है कि पश्चिमी देश यूक्रेन में सीधे अपने सैनिक न भेजकर इन तस्वीरों के जरिए सटीक जानकारी दे रही है। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर रूसी सेना के खिलाफ यूक्रेन तेजी से जवाबी कार्रवाई कर रहा है।
एलन मस्क कर रहे यूक्रेन की मदद?
हाल में ही स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने यूक्रेन को मदद करने का ऐलान किया था। स्पेसएक्स अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट स्पेस कंपनी है। स्पेसएक्स यूक्रेन को न सिर्फ सैटेलाइट इमेजरी दे सकता है, बल्कि कम्यूनिकेशन में भी सहायता प्रदान कर सकता है। ऐसी भी रिपोर्ट आई थी कि एलन मस्क ने यूक्रेन को अपनी हाई स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक सिस्टम का ऐक्सेस देने का ऑफर दिया था। ऐसे में अगर रूस यूक्रेन में इंटरनेट सर्विस और कम्यूनिकेशन को बंद भी कर देता है, तब भी स्टारलिंक से उसे ये सेवाएं मिलती रहेंगी।
रूस पहले ही दे चुका है चेतावनी
रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के डायरेक्टर दिमित्री रोगोजिन ने कहा था कि अगर आप हमारे साथ सहयोग को बाधित करते हैं, तो कौन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को अनियंत्रित होकर कक्षा से बाहर जाने और अमेरिका या यूरोप में गिरने से बचाएगा? उन्होंने कहा कि इस बात की भी आशंका है कि 500 टन का ढांचा भारत या चीन पर गिर जाए। क्या आप उन्हें ऐसे परिदृश्य से खतरे में डालना चाहते हैं? आईएसएस रूस के ऊपर से उड़ान नहीं भरता है, इसलिए सभी जोखिम आपके हैं। क्या आप उनके लिए तैयार हैं?

रूस यूक्रेन युद्ध के अंतरिक्ष तक फैलने का खतरा